डुमरिया सेतु पर महाजाम

महम्मदपुर : महाजाम का पर्याय बन चुका डुमरिया सेतु शुक्रवार को यहां से गुजरनेवाले सभी को अपना दर्द दिया. जाम का खामियाजा आम लोगों के साथ दुल्हा और मरीजों को भी भुगतना पड़ा. जाम की भयावहता ऐसी थी कि साइकिल निकलना भी मुश्किल था. गौरतलब है कि पहले से जर्जर हो चुके डुमरिया सेतु का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:17 AM
महम्मदपुर : महाजाम का पर्याय बन चुका डुमरिया सेतु शुक्रवार को यहां से गुजरनेवाले सभी को अपना दर्द दिया. जाम का खामियाजा आम लोगों के साथ दुल्हा और मरीजों को भी भुगतना पड़ा. जाम की भयावहता ऐसी थी कि साइकिल निकलना भी मुश्किल था.
गौरतलब है कि पहले से जर्जर हो चुके डुमरिया सेतु का जीर्णोद्धार कर रही निर्माण कंपनी आधा पिच उखाड़ कर लापता है, जिससे सेतु गड्ढे में तब्दील हो गया है. शुक्रवार को सेतु पर गन्ना लदी ट्रॉलियों के आने से परिचालन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे मोतिहारी जिले के खजुरिया से लेकर महम्मदपुर के फ्लाइओवर तक जाम लग गया. जाम के कारण बरातियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थावे से मोतिहारी बरात जा रही दूल्हे की गाड़ी सहित एक दर्जन दूल्हों की गाड़ी जाम में फंसी रही. पुल पर जाम होने के कारण ट्रकचालक भी कराह उठे.
शीतलहर के कारण चालक जाम में फंस कर कांप उठे. वही मरीज लेकर पटना को जा रहा एंबुलेंस को ग्रामीणों ने ट्रक आगे पीछे करा कर किसी तरह निकलवाया. इधर महाजाम की खबर पर महम्मदपुर पुलिस सेतु पर पहुंच कर जाम हटवाने के प्रयास में लगी लेकिन संवाद प्रेषण तक दो हजार से अधिक गाड़ियां जाम में फंसी हुई थी. डुमरियां घाट पुल पर जामो जाने के कारण महम्मदपुर रोड – लखनपुर पथ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version