11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से शराब लेकर जा रहा तस्कर गिरफ्तार

कुचायकोट : शराब तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस को चकमा देकर शराब की खेप लगातार शहर में पहुंच रही है. इसका खुलासा रविवार की शाम कुचायकोट पुलिस के हत्थे चढ़े एक तस्कर से हुआ है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को मुखबिरों ने सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल […]

कुचायकोट : शराब तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस को चकमा देकर शराब की खेप लगातार शहर में पहुंच रही है. इसका खुलासा रविवार की शाम कुचायकोट पुलिस के हत्थे चढ़े एक तस्कर से हुआ है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को मुखबिरों ने सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की टीम ने भठवा मोड़ पर वाहन जांच शुरू कर दी.

इस दौरान बाइक से 59 बोतल शराब लेकर गोपालगंज जा रहा तस्कर नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के निवासी जगलाल पासी को गिरफ्तार किया गया. जगलाल पासी बिहार में शराबबंदी के बाद कई खेप शराब यूपी से गोपालगंज पहुंचा चुका है. उससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जगलाल के जरीये शराब के अवैध नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सकता है. इस कारोबार में कई अन्य लोगों के शामिल होने का खुलासा गिरफ्तार तस्कर ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें