ज्ञानदीप स्कूल कायम करेगा मिसाल

पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन बच्चों को मिलेगी आधुनिक व तकनीकी शिक्षा गोपालगंज : शहर के बंजारी रोड में ज्ञानदीप एकेडमी सह डे केयर सेंटर का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं लोजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वहीं मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 5:35 AM

पूर्व जिप अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बच्चों को मिलेगी आधुनिक व तकनीकी शिक्षा
गोपालगंज : शहर के बंजारी रोड में ज्ञानदीप एकेडमी सह डे केयर सेंटर का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं लोजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. वहीं मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तक प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए डे केयर की व्यवस्था नहीं है. ज्ञानदीप एकेडमी के खुल जाने से कामकाजी लोगों की बच्चों को काफी सहायता मिलेगी. वहीं लोजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से इस स्कूल का नाम ज्ञानदीप रखा गया है. स्कूल अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा. वरिष्ठ पत्रकार वरुण कुमार मिश्र ने कहा
कि प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलाव एवं चुनौतियों के बीच यह विद्यालय अपना मिसाल कायम करेगा. लोजपा के वरिष्ठ नेता जानकी शरण पाठक ने अब की व्यवस्था में शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाली. पंचदेवरी के पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, चंद्रमोहन पांडेय, शंभु सिंह, सुधांशु मिश्र, नर्वदेश्वर मिश्र, प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, पेंशनर्स समाज के केदार नाथ दुबे ने अपने –अपने विचार व्यक्त किया, जबकि विद्यालय के प्रबंध निदेशक अशोक शाही के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.

Next Article

Exit mobile version