सर्दी के सितम के बीच प्रशासन के दावे की खुली पोल
गोपालगंज : प्रशासन के दावे की पोल ठंड में खुल कर सामने आ गयी है. शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है आैर न ही गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. नगर पर्षद को शहर में अलाव लगाने की व्यवस्था करनी है. चीनी मिल के द्वारा चौक-चौराहों पर प्रत्येक साल […]
गोपालगंज : प्रशासन के दावे की पोल ठंड में खुल कर सामने आ गयी है. शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है आैर न ही गरीबों के बीच कंबल बांटा गया है. नगर पर्षद को शहर में अलाव लगाने की व्यवस्था करनी है. चीनी मिल के द्वारा चौक-चौराहों पर प्रत्येक साल के अनुरूप इस बार भी बगास गिरा दिया गया है. लोगों ने बगास में आग जला दी है. अब नगर पर्षद ने अलाव जलाने की खानापूर्ति कर ली है, जबकि नियमानुसार लकड़ी शहर के सभी प्रमुख चौक बंजारी,
डाकघर चौक, मौनिया चौक, आंबेडकर चौक, हजियापुर, जादोपुर चौक, घोष मोड़, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में गिरानी चाहिए थी. इसके अलावा अस्पताल के पास भी अलाव की जरूरत है. कुछ चौक पर चीनी मिल का बगास अलाव के रूप में जल रहा है. उसी तरह मीरगंज, बरौली, कटेया नगर पंचायत के इलाके में कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है. प्रखंड मुख्यालय एवं प्रमुख बाजार व चौक-चौराहों पर भी खोजने पर भी अलाव नहीं मिल रहा है.