छापेमारी में पांच लाख की शराब के साथ पांच गिरफ्तार

गोपालगंज : यूपी से बड़े पैमाने पर शराब की खेप विभिन्न माध्यम से जिले में मंगाये जाने का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये की शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो और दो बाइकें भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:04 AM
गोपालगंज : यूपी से बड़े पैमाने पर शराब की खेप विभिन्न माध्यम से जिले में मंगाये जाने का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपये की शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो और दो बाइकें भी जब्त की हैं.
एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर अलग-अलग टीम ने छापेमारी की. इसमें कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में 1.4 लीटर महुआ शराब के साथ सुशील पटेल के बेटे नीतीश पटेल, अवधेश पटेल के बेटे दीपू पटेल को पकड़ा गया.
विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुकुंद में सब इंस्पेक्टर नित्यानंद राय ने वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरदो मठिया गांव के अमित कुमार सिंह तथा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के इशरापटी गांव के जगन यादव के पुत्र परशुराम यादव को 200 एमएल के सौ पीस एवं 79 बोतल शराब के साथ धर दबोचा.
इनके पास से दो बाइकें जब्त की गयीं. मीरगंज पुलिस ने बिजली की दुकान पर छापेमारी कर 375 एमएल के 188 पीस, 180 एमएल के 96 पीस, 750 एमएल के 4 पीस, 180 एमएल के 255 पीस, 750 एमएल के 5 पीस, रॉयल चैलेंज के 5 पीस विदेशी शराब के साथ अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि बैकुंठपुर पुलिस ने मड़वा गांव मे छापेमारी कर रवींद्र सिंह के पुत्र पप्पू 10 लीटर स्पिरिट, विजुलपुर में छापेमारी कर संजय सिंह के पुत्र अजय सिंह को 30 लीटर स्पिरिट, पिपरा में छापेमारी कर मोतीलाल उर्फ मोती मुखिया को 500 लीटर स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया. इधर फुलवरिया में 51 बोतल शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार लोगों में उचकागांव थाना क्षेत्र जमसड़ गांव निवासी रविकांत सिंह एवं भोला राम हैं. दोनों को सोमवार को जल भेज दिया गया. वहीं शराब के एक अन्य मामले में पुलिस ने बालेपुर निवासी रंगी लाल पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version