7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश की मौत से परिजनों में रोटी के लाले

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी नहीं मिली राशि भोरे : नशे में धुत कार सवारों के नशे की भेंट चढ़े कैलाश राम का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके गांव पहुंचा, वहां चीत्कार मच गया. शव के साथ लिपट कर दहाड़े मार रहे परिजनों की स्थिति देख कर हर किसी की आंखें भर […]

कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी नहीं मिली राशि

भोरे : नशे में धुत कार सवारों के नशे की भेंट चढ़े कैलाश राम का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके गांव पहुंचा, वहां चीत्कार मच गया. शव के साथ लिपट कर दहाड़े मार रहे परिजनों की स्थिति देख कर हर किसी की आंखें भर जा रही थीं. हालात ऐसे थे कि सभी सरकारी योजनाएं भी कैलाश के साथ उसके दरवाजे पर ही दम तोड़ रही थीं. बात सिर्फ उसकी मौत की नहीं थी, बल्कि उसके साथ जुड़ी छह जिंदगियों की थी. मृतक कैलाश राम की गरीबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंतिम संस्कार की सामग्री भी चंदे से जुटायी गयी. यहां गरीबों के लिए चलायी जा रही कबीर अंत्येष्टि योजना भी भी काम नहीं आयी.
क्या है पूरा मामला : सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे सिसई मौजा गांव निवासी 45 वर्षीय कैलाश राम कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करता था. सोमवार को वह ठेला लेकर भिंगारी की ओर से वापस अपने घर आ रहा था. इसी बीच बैकुंठपुर टोला के सामने नशे में धुत कुछ युवकों ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से साइड नहीं देने के कारण उसे कुचल दिया. इस हादसे में ठेले के पीछे चल रहे दो साइकिल सवार भी घायल हो गये. वहीं, कैलाश राम की मौत होने के बाद कार सवार वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने लच्छीचक गांव के पास से लावारिस हालत में बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद कर ली. मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, परिजनों के बीच कोहराम मच गया. शव देखते ही मृतक की पत्नी शकुंतला देवी बेहोश हो कर गिर पड़ी. उसकी यह स्थिति देख आस-पड़ोस की महिलाएं भी रोने लगीं.
सबसे बुरी स्थिति उन बच्चों की है, जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका है. पत्नी के सामने चार बेटियां रागिनी (9 वर्ष), ज्योति (8 वर्ष), जोन्ही (6 वर्ष), रानी (5 वर्ष) एवं इकलौता विकलांग पुत्र अंकित (तीन वर्ष) की परवरिश के साथ ही दोनों वक्त की रोटी के जुगाड़ और कैलाश के श्राद्ध की चुनौती है.
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : भोरे पुलिस ने गाड़ी जब्त करते हुए इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेंद्र राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि वाहन पर सवार उक्त लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें