विस की मतदाता सूची से होगा नगर निकाय चुनाव

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर काम शुरू गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर होगा. इसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. ऐसे तो गोपालगंज जिले के गोपालगंज नगर पर्षद, बरौली नगर पंचायत, कटेया नगर पंचायत, मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:35 AM

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर काम शुरू

गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर होगा. इसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. ऐसे तो गोपालगंज जिले के गोपालगंज नगर पर्षद, बरौली नगर पंचायत, कटेया नगर पंचायत, मीरगंज नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसको लेकर संभावित उम्मीदवरों में पहले तो आरक्षण रोस्टर को लेकर असमंजस था, लेकिन आरक्षण रोस्टर के निर्धारण होने के साथ ही सभी तरह की अटकलें दूर हो गयी हैं.
अब वार्ड पार्षद हो या संभावित दावेदार सभी अपने-अपने लिए वार्ड का निर्धारण मन-ही-मन कर ही चुके हैं. साथ ही चुनाव लड़नेवाले व्यक्तियों ने संबंधित वार्ड में अभी से ही लोगों से मिलने-जुलने का कार्य शुरू कर दिये हैं. इधर, जिला प्रशासन के द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. मतदाता सूची निर्माण कार्य के लिए आयोग के द्वारा निबंधन पदाधिकारी को नामित कर दिया गया है जिनमें गोपालगंज अनुमंडल के लिए गोपालगंज के एसडीओ मृत्युंजय कुमार एवं हथुआ के लिए एसडीओ प्रमोद कुमार राम को निबंधन पदाधिकारी, नगरपालिका बनाया गया है.
इस वर्ष का नगरपालिका चुनाव विधानसभा चुनाव की पुर्नरीक्षित मतदाता सूची के आधार पर होगा. इस मतदाता सूची को अर्हता एक जनवरी, 2017 को मानते हुए तैयार कराया गया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी को होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदाता सूची विखंडन से लेकर सभी तरह के कार्यों को किया जा रहा है. इसके लिए पदाधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है.
शंभु नाथ उपनिर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version