साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये खाते से 15 हजार
गोपालगंज : कैशलेस की तरफ ग्राहकों को ले जाने के लिए बैंक एड़ी-चोटी लगाये हुए है. इसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं. साइबर अपराधियों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिससे सुन कर आप भी चौक जायेंगे. एटीएम और पासबुक खाताधारी के पर्श में बंद है, लेकिन साइबर अपराधियों ने आइडिया मनी […]
गोपालगंज : कैशलेस की तरफ ग्राहकों को ले जाने के लिए बैंक एड़ी-चोटी लगाये हुए है. इसका फायदा साइबर अपराधी उठा रहे हैं. साइबर अपराधियों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिससे सुन कर आप भी चौक जायेंगे. एटीएम और पासबुक खाताधारी के पर्श में बंद है, लेकिन साइबर अपराधियों ने आइडिया मनी से पांच- पांच हजार रुपये की तीन बार खरीदारी कर राशि को हजम कर लिया. जब राशि के निकलने का एसएमएस आने लगा तक धाताधारी के होश उड़ गये.
यह वाकया है कुचायकोट थानाक्षेत्र के इशुवापुर गांव की रहनेवाली विपीन बिहारी दुबे की बेटी गुडी कुमारी का. गुडी कुमारी का बैंक ऑफ इंडिया गोपालगंज की शाखा में बैंक खाता है. इस बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने धड़ाधड़ 15 हजार रुपये की खरीदारी ऑनलाइन कर ली.
बैंक में जब खाताधारी जानकारी लेने पहुंची, तो शाखा प्रबंधक ने सीधे प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह देकर किसी प्रकार की जानकारी देने से इनकार कर दिया.
एटीएम और पासबुक पर्स में, लेकिन निकल गयी राशि
आइडिया मनी से ऑनलाइन किया खरीदारी