मारपीट कांड में काउंटर केस दर्ज, 36 नामजद, दो धराये

बैकुंठपुर : थाने के सिरसा सिढ़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का काउंटर केस दर्ज कराया गया है, जिसमें दोनों पक्षों से 36 लोगों को नामजद किया गया है. दोनों पक्षों से मुख्य आरोपित व आवेदकों को पुलिस गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:01 AM

बैकुंठपुर : थाने के सिरसा सिढ़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का काउंटर केस दर्ज कराया गया है, जिसमें दोनों पक्षों से 36 लोगों को नामजद किया गया है. दोनों पक्षों से मुख्य आरोपित व आवेदकों को पुलिस गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में सुनील कुमार व आलोक कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया एक तरफ से सिरसा सिढ़ा गांव निवासी सुनील कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज करायी गयी एफआइआर में बताया गया है

कि मुरगी को सड़क पर धक्का लगने की बात पर शुरू हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट कर घर का एस्बेस्टस तोड़ने व जातिसूचक संबोधन के कारण विवाद हुआ. इसमें 23 लोगों को नामजद कर घर उजाड़ने व जानलेवा हमला करने की बात कही गयी है. जबकि दूसरे पक्ष से खजुहट्टी दयागीर के टोला निवासी आलोक कुमार के द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि सुबह दौड़ का अभ्यास करने गया था, तभी गाली-गलौज करते हुए विरोधी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं जानलेवा हमला कर सोने की सिकड़ी तोड़ तथा दो हजार नकदी निकाल ली.

इसमें 13 लोगों को नामजद किया गया है.

Next Article

Exit mobile version