सात माह में 447 फरियादियों को मिला न्याय

न्याय के लिए 593 फरियादियों ने लगायी थी गुहार गोपालगंज : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सात माह में 447 फरियादियों को न्याय मिला है.ऐसे तो सरकार के द्वारा जनता दरबार में उमड़ रही फरियादियों की भीड़ को देखते हुए लोक शिकायत निवारण कार्यालय की स्थापना जिला और अनुमंडल स्तर पर की गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 7:39 AM
न्याय के लिए 593 फरियादियों ने लगायी थी गुहार
गोपालगंज : लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सात माह में 447 फरियादियों को न्याय मिला है.ऐसे तो सरकार के द्वारा जनता दरबार में उमड़ रही फरियादियों की भीड़ को देखते हुए लोक शिकायत निवारण कार्यालय की स्थापना जिला और अनुमंडल स्तर पर की गयी, ताकि फरियादियों को सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय मिल सके. इतना ही नहीं फरियादियों को न्याय दिलाये जाने के लिए समय सीमा का निर्धारण भी किया गया. इसके तहत आवेदन प्राप्ति के 60 दिनों के अंदर फरियादी को न्याय दिलाया जाना है. गोपालगंज में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय की स्थापना पांच जून, 2016 को की गयी.
तब से सात माह में 593 फरियादियों ने न्याय के लिए आवेदन दिया. इसमें सर्वाधिक मामले पुलिस उत्पीड़न के रहे. जबकि दूसरे स्थान पर भूमि संबंधित मामले रहे. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतें भी लोक शिकायत निवारण कार्यालय को मिली. इनमें से 447 मामलों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में कर दिया गया. जबकि 146 मामले अब भी लंबित हैं. ऐसे तो लोक शिकायत निवारण कार्यालय को जिले में संचालित 44 विभागों के मामलों की सुनवाई की जानी है, जिसमें से मात्र 17 विभागों की शिकायतें ही अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय को प्राप्त हुईं. जबकि 27 विभागों से एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version