profilePicture

मार्च से चलेंगी छपरा थावे रेलखंड पर ट्रेनें

डीआरएम ने वैगन ट्राॅली से किया निरीक्षण, कहाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:38 AM

डीआरएम ने वैगन ट्राॅली से किया निरीक्षण, कहा

थावे : थावे-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन मार्च से शुरू हो जायेगा. उक्त बातें पूर्वोतर रेलवे के डीआरएम ने कहीं. शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम एसके कश्यप वैगन ट्राॅली से निरीक्षण के क्रम में थावे पहुंचे. अधिकारी ने स्टेशन की व्यवस्था, सफाई एवं कमियों की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के उपरांत डीआरएम ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर लगे नलकूप को बंद कराने तथा प्रतीक्षालय रूम को ऊंचा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि पैनल रूम में लगे काले शीशे को हटा कर कलर शीशा लगाया जाये तथा स्टेशन के बाहर तीर्थयात्रियों को बैठने के लिए शेड का निर्माण कराया जाये.
टिकटघर में अंधेरे को देखते हुए अधिकारी ने फटकार लगायी तथा स्टेशन मास्टर को खिड़की खोलने का निर्देश दिया. साथ ही टिकटघर में बने प्रतिक्षालय में और दो अतिरिक्त खिड़की लगाने का निर्देश दिया. डीआरएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्टेशन परिसर से बाहर वेलकम गेट लगाया जाये तथा व्यवस्था इस प्रकार किया जाये कि किसी भी यात्री को परेशानी न हो. साथ ही शौचालय बनवाने तथा रेल परिसर में दो और लाइट लगाने का निर्देश दिया गया.
अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने स्टेशन पर बन रहे टी स्टॉल और द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय की भी गहन जांच की. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करने हुए उन्होंने कहा कि थावे को रेलमंडल बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. यहां के ग्रामीणों की मांग लंबी दूरी के ट्रेनों के परिचालन की है.
थावे-मशरक-छपरा रेलखंड पर परिचालन शुरू होने के बाद लंबी दूरी की ट्रेन चलायी जायेगी. मौके पर सीनियर डीइ एनएनके अग्रवाल, डीएसटी आशुतोष पांडेय, टीआइ उदयप्रताप, डीसीएम आलोक कुमार सिंह, डीएसओ महताब हुसैन, स्टेशन मास्टर पीएन बैठा, जीआरपी इंस्पेक्टर सीवान मनोज कुमार बैठा, दिनेश करकेटा, प्रहलाद प्रसाद सहित रेलवे के वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डीआरएम के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर थावे स्टेशन का नजारा ही बदल गया था.
शनिवार को सुबह से ही रेलकर्मी जहां मुस्तैद और चौकन्ने रहे, वहीं पूरे रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई बार-बार होती रही. एक-एक तिनका भी दिखने पर अधिकारी उसे स्वयं उठाते रहे. थावे रेलकर्मियों की ओर से अधिकारी को खुश करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गयी थी.
क्या मिला सौगात
मार्च से थावे-मशरक रेलखंड पर दौड़ेंगी ट्रेनें
स्टेशन परिसर में बनेगा अतिरिक्त शौचालय और लगेंगी लाइटें
पैनल रूम और प्रतीक्षालय रूम में बढ़ायी जायेगी सुविधा
स्टेशन परिसर के बाहर लगेगा वेलकम गेट
टिकट घर में रहेगी रोशनी
ऊंचा होगा प्रतीक्षालय रूम
प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर लगा नलकूप किया जायेगा बंद
जल्द पूरा होगा द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय और टी स्टाॅल का काम
थावे स्टेशन पर होगा वेलकम गेट, बढ़ेगी सुविधा
थावे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम.
सौगात की खुशी, मंडल नहीं बनने का गम
शनिवार को डीआरएम के निरीक्षण कार्यक्रम से जिले के लोगों में बड़ी उम्मीद जगी थी. लोगों को ये उम्मीद थी कि नये वर्ष के अवसर पर सौगात के साथ अधिकारी मंडल निर्माण की भी चर्चा करेंगे. विकास की बातें सुन कर लोगों में जहां खुशी छायी, वहीं जब लोगों ने सुना कि रेल मंडल बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है, तो मायूसी छा गयी. लोगों में रेल मंडल को लेकर बड़ी उम्मीद थी.

Next Article

Exit mobile version