धूमधाम से मना वाजपेयी का 92वां जन्मदिन
गोपालगंज : जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. बैकुंठपुर के हकाम गांव के लोगों ने घर-घर से बेकार कपड़े इकट्ठे कर जरूरतमंदों के बीच बांटे. वाजपेयी के जन्मदिन पर समाजसेवियों ने गांव में पुराने वस्त्रों का संग्रह […]
गोपालगंज : जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. बैकुंठपुर के हकाम गांव के लोगों ने घर-घर से बेकार कपड़े इकट्ठे कर जरूरतमंदों के बीच बांटे. वाजपेयी के जन्मदिन पर समाजसेवियों ने गांव में पुराने वस्त्रों का संग्रह किया. मौके पर प्रिंस कुमार सिंह,सूरज प्रसाद, उपेंद्र सिंह, कुंज बिहारी सिंह, ददन महतो, विशाल सिंह व मधुरेश कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. उचकागांव. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मकसुदपुर बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.
मंडल अध्यक्ष कृष्णा तिवारी की अध्यक्षता में केक काट कर वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया तथा लोगों में मिठाई बांटी गयी. मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता, सुमन साह, ओमप्रकाश राय, रामेश्वर सिंह, अजीत कुमार सिंह, नीरज सिंह, राधेश्याम गिरि आदि मौजूद थे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्म दिवस मनाया गया. इसका नेतृत्व जिला महामंत्री मिंटू लाल श्रीवास्तव ने किया. इस मौके पर रवींद्र वर्मा सर्राफा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,
बतरदेह पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, कुमार सिंह, शैलेश राम, राजेश्वर पांडेय, पाना लाल श्रीवास्तव ,महिला मोरचा अध्यक्ष संदीप कुमार, दिग्विजय कुमार आदि मौजूद थे. सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर एवं सिपाया ढाला पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र ओझा, सुभाष तिवारी, विद्या कुमार पांडेय, चंदन तिवारी, मुन्ना तिवारी, नगावली तिवारी, ललन पंडित, अखिलानंद पांडेय, सुरेंद्र दूबे, कृष्णा चौहान आदि मौजूद थे.