थानाध्यक्षों ने जमा की अर्थदंड की राशि
48 हजार 250 रुपये का एसपी ने लगाया था दंड मामला आरटीपीएस में कोताही बरतने का गोपालगंज : जिले के 13 थानाध्यक्षों पर लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के कार्यों में कोताही बरते जाने को लेकर कार्रवाई की गयी थी. एसपी रविरंजन कुमार के द्वारा थानाध्यक्षों पर आरटीपीएस के अधिनियम 7(1) के तहत अर्थदंड की […]
48 हजार 250 रुपये का एसपी ने लगाया था दंड
मामला आरटीपीएस में कोताही बरतने का
गोपालगंज : जिले के 13 थानाध्यक्षों पर लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के कार्यों में कोताही बरते जाने को लेकर कार्रवाई की गयी थी. एसपी रविरंजन कुमार के द्वारा थानाध्यक्षों पर आरटीपीएस के अधिनियम 7(1) के तहत अर्थदंड की कार्रवाई की गयी थी. थानाध्यक्षों पर न्यूनतम 750 रुपये से लेकर अधिकतम पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया था. इसके तहत 13 थानाध्यक्षों पर 48 हजार 250 रुपये का अर्थदंड लगाया गया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आचरण प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट सेवा के कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा नहीं किये जाने को लेकर यह कार्रवाई की गयी थी. अर्थदंड की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्षों ने एक मुश्त दंड की राशि जिला कोषागार कार्यालय में जमा की है. अर्थदंड की राशि जमा होने के साथ सरकारी राजस्व में 48 हजार 250 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई.
एक नजर में अर्थदंड की राशि
थाना नाम राशि
बैकुंठपुर रामअयोध्या पासवान 5000
भोरे गौतम कुमार 1000
विश्वंभरपुर विकास कुमार 2250
बरौली राजदेव प्रसाद यादव 5000
गोपालपुर अजय कुमार 750
हथुआ विमल कुमार 5000
कटेया प्रदीप राम 3500
थाना नाम राशि
कुचायकोट महेंद्र कुमार 5000
मीरगंज अच्छेलाल यादव 5000
फुलवरिया सुरेश प्रसाद सिंह 5000
सिधवलिया अरविंद कुमार यादव 5000
श्रीपुर ओपी नौशाद आलम 750
थावे प्रवीण कुमार 5000
कुल 48250