पुलिस ने चोरी की बोलेरो जब्त की

पुलिस को चकमा देकर भाग निकले परिजन गोपालगंज : माधोपुर ओपी की पुलिस ने इलाके महम्मदपुर निलामी गांव में छापेमारी कर चोरी की एक बोलेरो बरामद की है. बोलेरो की जांच में पुलिस की टीम जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माधोपुर ओपी के प्रभारी मो जकारिया ने मुखबिरों से मिली सूचना पर महम्मदपुर निलामी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 4:59 AM

पुलिस को चकमा देकर भाग निकले परिजन

गोपालगंज : माधोपुर ओपी की पुलिस ने इलाके महम्मदपुर निलामी गांव में छापेमारी कर चोरी की एक बोलेरो बरामद की है. बोलेरो की जांच में पुलिस की टीम जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि माधोपुर ओपी के प्रभारी मो जकारिया ने मुखबिरों से मिली सूचना पर महम्मदपुर निलामी में छापेमारी की. जयनारायण चौरसिया के घर पर रात के 11 बजे पुलिस पहुंची. पुलिस घेराबंदी कर घर का दरवाजा खोलवाने में जुटी रही. परिजनों ने ताला नहीं खोला.
दरवाजे पर खड़ी काले रंग की बोलेरो का पुलिस ने कागज मांगा, तो घर की महिला ने कागज होने की बात कहते हुए सुबह में दरवाजा खोलने की बात कही. पुलिस ने दरवाजे पर चौकीदार को तैनात कर दिया. रविवार की दोपहर तक जब घर नहीं खुला, तो चौकीदार ने थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर के लोग फरार हो चुके थे. पुलिस बोलेरो को जब्त कर थाने ले गयी, जिसकी जांच चल रही है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version