दुस्साहस : असामाजिक तत्वों पर शक, पुलिस ने शुरू की जांच
Advertisement
टाउन थाने में जब्त 11 वाहनों को फूंका
दुस्साहस : असामाजिक तत्वों पर शक, पुलिस ने शुरू की जांच गोपालगंज : नगर थाने में जब्त गाड़ियों को असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात फूंक दिया. इनमें पुलिस की पुरानी जीप समेत कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थीं. पुलिस को इसकी खबर रविवार की सुबह मिली. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच […]
गोपालगंज : नगर थाने में जब्त गाड़ियों को असामाजिक तत्वों ने शनिवार की रात फूंक दिया. इनमें पुलिस की पुरानी जीप समेत कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल थीं. पुलिस को इसकी खबर रविवार की सुबह मिली. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की देर रात नगर थाना परिसर के बाहर खड़े वाहनों में आग लगने की सूचना फायर स्टेशन को मिली. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने में जुट गयीं. आग इतनी भयावह थी कि दमकल की गाड़ियों को उस पर काबू पाने में घंटों लग गये. दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो हादसा बड़ा हो सकता था. पास में ही बीएसएनएल का कार्यालय है, ट्रांसफॉर्मर व बिजली के तार भी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक चोरी,
दुर्घटना समेत विभिन्न मामलों में लग्जरी समेत दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया था. टाउन थाने के मालखाने में जगह नहीं होने के कारण गाड़ियों को थाना परिसर के बाहर सड़क किनारे रखा गया था. अचानक लगी आग ने पुलिस की नींद भी उड़ा दी है. गाड़ियों की सीट, टायर, मोटर
टाउन थाने में जब्त 11 वाहनों…
इंजन से लेकर अन्य पार्ट्स पूरी तरह से जल गये हैं. थाना परिसर के बाहर गाड़ियों में आग लगने को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. नगर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि 11 गाड़ियां जली हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अबतक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी है. इस मामले में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थाने के बाहर जलीं गाड़ियां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement