बगहा-सेमरा पथ पर गोइती पुल के पास हुई घटना
Advertisement
सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से तीन लाख की लूट
बगहा-सेमरा पथ पर गोइती पुल के पास हुई घटना बगहा : चार हथियार बंद अपराधियों ने शनिवार की रात एक सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से तीन लाख रुपये लूट लिए. लूटी गयी राशि नयी करेंसी में थी. अपराधी दो बाइक पर सवार थे. अपराधियों ने बगहा-सेमरा मुख्य पथ पर गोइती पुल के पास मुंशी अजय […]
बगहा : चार हथियार बंद अपराधियों ने शनिवार की रात एक सीमेंट व्यवसायी के मुंशी से तीन लाख रुपये लूट लिए. लूटी गयी राशि नयी करेंसी में थी. अपराधी दो बाइक पर सवार थे. अपराधियों ने बगहा-सेमरा मुख्य पथ पर गोइती पुल के पास मुंशी अजय कुमार पांडेय की बाइक में ठोकर मार दी, जिससे वह वहीं पर गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे रुपये लूट लिए. रुपया सीमेंट व्यवसायी राजकुमार सर्राफ का है. मामले में चार
सीमेंट व्यवसायी के
सीमेंट व्यवसायी के
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
चनपटिया थाना क्षेत्र के खरदउल महना निवासी मुंशी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को चौतरवा, इंगलिसिया, शेरा बाजार व बगहा के व्यवसायियों से लहना के रूप में तीन लाख रुपये की वसूली की थी. देर होने के कारण उसने सोचा कि वह रात को सेमरा थाना क्षेत्र के केरई बेरई गांव में अपने मामा प्रभाष कुमार शर्मा के यहां रुक जायेगा व दूसरे दिन बेतिया लौट जायेगा. इसी दौरान रात को लगभग नौ बजे वह जैसे ही सेमरा रोड में गोइती पुल के पास पहुंचा,
पहले से पीछा कर रहे अपराधियों ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. बाइक से गिरने के बाद चार में से दो अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी व दो ने रुपये से भरा बैग छीन लिया. पटखौली थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मुंशी के आवेदन पर पुलिस ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दो बाइक पर सवार चार अपराधियों
ने दिया घटना को अंजाम
पटखौली ओपी में पुलिस को घटना की जानकारी देता मुंशी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement