सर्द हवाओं के बीच होगी नये वर्ष की शुरुआत
Advertisement
अब कश्मीर का एहसास करायेगी ठंड
सर्द हवाओं के बीच होगी नये वर्ष की शुरुआत सुबह-शाम कोहरा, तो दिन में धुंध का प्रभाव गोपालगंज : दिन में छन कर आ रही धूप और सुबह शाम की गलन से भले ही ठंड का असर व्यापक न हो, मगर उत्तर बिहार में ठंड का असर काफी होनेवाला है. कश्मीर की तरह ठंड का […]
सुबह-शाम कोहरा, तो दिन में धुंध का प्रभाव
गोपालगंज : दिन में छन कर आ रही धूप और सुबह शाम की गलन से भले ही ठंड का असर व्यापक न हो, मगर उत्तर बिहार में ठंड का असर काफी होनेवाला है. कश्मीर की तरह ठंड का सामना करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड से आ रही सर्द हवाएं और मुश्किल बढ़ायेंगी. यानी लोगों को कंपकपा देनेवाली ठंड व घने कोहरे की मार झेलने के लिए तैयार रहना होगा. शहर में स्थानीय परिस्थितियों की वजह से ठंड सुबह और शाम को अधिक असर दिखा रही है, मगर कोहरा नहीं बन पा रहा है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार कोल्ड फ्रंट पास होने और आसमान साफ हो जाने से गलन का स्तर बढ़ा है, मगर दिन में होनेवाली धूप का असर कम है. ग्रामीण इलाके में ठंड अधिक है. बीते पांच दिनों की अपेक्षा सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सुबह और शाम की ठंड से गलन भी बढ़ी : मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय के अनुसार लोकल फैक्टर की वजहों से स्थानीय स्तर पर कोहरा नहीं बन पा रहा था. अब उत्तर बिहार से वार्ड फ्रंट अब गुजरनेवाला है, जबकि कोल्ड फ्रंट आ रहा है. भले ही दिन में धूप होगी, लेकिन इसके कारण गलन भरी ठंड भी रहेगी. यही कारण है कि सुबह शाम ठंड का असर दिख रहा है और गलन का स्तर भी इस वजह से बढ़ा है. कोल्ड फ्रंट पास हो रहा है. जल्द ही शहर में भी स्थितियां अनुकूल होंगी और घना कोहरा बनेगा. अधिकतम पारा 20 व न्यूनतम 10 से नीचे आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement