राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही थी शराब
गोपालगंज : राजस्थान से विदेशी शराब की खेप लेकर जा रहे ट्रक को सात थानों की पुलिस ने एसडीपीओ के नेतृत्व में 64 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया. ट्रक में 600 कार्टन विदेशी शराब लदी थी. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है. शराब की खेप मुजफ्फरपुर जा रही थी. इस बरामदगी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस अधिकारी चालक से पूछताछ कर धंधेबाज की तलाश में लगे हैं. पुलिस के अनुसार गोपालगंज के एसडीपीओ मनोज कुमार को शराब ले जाने की सूचना मिलने के
64 किमी पीछा कर पकड़ी…
बाद पुलिस ने रविवार की रात 11:30 बजे मांझा थाने के कोइनी हाइवे पर जाल बिछाया] लेकिन ट्रक वहां से निकल गया. उसके बाद एसडीपीओ ने बरौली के थानेदार चंद्रीका प्रसाद, सिधवलिया के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार को ट्रक का पीछा करने में लगाया. उधर, पूर्वी चंपारण के एसपी, चकिया के डीएसपी, खजूरिया और पिपरा कोठी थाने को सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया. पुलिस ने 64 किलोमीटर पीछा करने के बाद पीपरा थाना क्षेत्र में ट्रक को पकड़ कर पिपरा कोठी थाने को सौंप दिया. जांच के दौरान ट्रक से 600 कार्टन शराब की बोतलें मिलीं. इससे पहले भी बलथरी चेक पोस्ट पर 21 नवंबर को एक ट्रक में 403 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी थी. वह भी शराब की खेप मुजफ्फरपुर ही जा रही थी, जबकि उसके दूसरे दिन रसोई गैस का सामान लेकर दरभंगा जा रहे ट्रक से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी. इसके बाद भी उत्पाद विभाग और पुलिस तस्करों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे शराब की तस्करी चरम पर है.
पीपराकोठी थाने में रखी गयी ट्रक से जब्त की गयी शराब.