मुरगे का बकाया मांगने पर दुकानदार को दौड़ा चाकू मारा

गोपालगंज : चिकेन व्‍यवसायी को ग्राहक से बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ा. ग्राहक ने दुकानदार के साथ पहले मारपीट की, बाद में जान बचा कर भाग रहे दुकानदार को दौड़ा कर चाकू मार दिया. इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:19 AM
गोपालगंज : चिकेन व्‍यवसायी को ग्राहक से बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ा. ग्राहक ने दुकानदार के साथ पहले मारपीट की, बाद में जान बचा कर भाग रहे दुकानदार को दौड़ा कर चाकू मार दिया.
इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. गंभीर रूप से घायल दुकानदार को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल दुकानदार ने बताया कि मैं दुकान पर चिकेन बेच रहा था. इसी बीच ओझवलिया गांव के नूर आलम दुकान पर पहुंचा और चिकेन मांगने लगा. पहले से बकाया पैसा मांगने पर उसने गाली-गलौज शुरू करदी. इसके बाद उसने दुकान से मुरगा काटनेवाला चाकू उठा कर हमला कर दिया. चाकू से बचने के लिए दुकानदार भागने लगा, तो आरोपित ने उसे दौड़ा कर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल दुकानदार को अस्‍पताल पहुंचाया. घायल दुकानदार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस ने कांड अंकित करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version