Loading election data...

खेत में छुपाये पुराने नोट, बच्चों ने फाड़ा बोरा, फिर देखते ही देखते

बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गोपालगंज जिले के बैंकुंठपुर थाने क्षेत्र के भगवानपुर के पास एक खेत में लाखों रुपये के पुराने नोट छिपाने की बात सामने आयी है. आसपास खेल रहे बच्चों की नजर जब बोरे पर पड़ी, तो उन्होंने उसे फाड़ दिया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. थोड़ी देर में इसकी सूचना पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 7:12 AM
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : गोपालगंज जिले के बैंकुंठपुर थाने क्षेत्र के भगवानपुर के पास एक खेत में लाखों रुपये के पुराने नोट छिपाने की बात सामने आयी है. आसपास खेल रहे बच्चों की नजर जब बोरे पर पड़ी, तो उन्होंने उसे फाड़ दिया. इसके बाद वहां हंगामा मच गया. थोड़ी देर में इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो वह भी मौके पर पहुंची. पुलिस को 15 हजार रुपये के नोट मिले हैं. हालांकि, लोगों में चर्चा थी कि बोरे में 50 लाख रुपये से अधिक के नोट थे. फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगवानपुर-राजापट्टी मुख्य पथ से दो सौ मीटर दूर खेत में सीमेंट के एक बोरे में नोट भरा हुआ था.
गुरुवार की शाम तीन बजे गांव के लड़के खेलने गये. बोरे को देख कुछ लड़कों ने उसे फाड़ दिया. बोरे में पांच सौ का नोट देख बच्चे चहकने लगे. लड़के कुछ नोट निकाल कर गांव में पहुंचे और थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में नोट फेंके जाने की बात फैल गयी. आसपास के गांव के लोग पहुंच गये. लोग पुलिस के आने से पहले अधिकतर नोट लेकर घर चले गये थे. उनमें कई नोट काट दिये गये थे.
इस सूचना पर बैकुंठपुर थाने के एसआइ मो रेयाज हुसैन के नेतृत्व में पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने मौके से महज 15 हजार रुपये और सीमेंट का बोरा आदि बरामद किया है. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि बैकुंठपुर में कैश फेंके जाने की सूचना मिली हैं. बरामद किये गये कैश के सीरियल के आधार पर एलडीएम के नेतृत्व में टीम गठित किया गया हैं. आसपास के बैंकों से पता कर कालाधन फेंकने वालों तक पहुंचने की कार्रवाई में प्रशासन जुटा हैं.

Next Article

Exit mobile version