profilePicture

हुड़दंगी को गिरफ्तार करने का आदेश

सख्ती. नये साल के जश्न पर पुलिस की रहेगी नजर, पुिलस को िमला टास्क अगर आप पहली जनवरी को हुड़दंग करते पकड़े गये तो जेल में नया साल मनाना पड़ेगा. हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी ने सभी थानों को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. गोपालगंज : नववर्ष पर नशे में घूमनेवाले पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:04 AM
सख्ती. नये साल के जश्न पर पुलिस की रहेगी नजर, पुिलस को िमला टास्क
अगर आप पहली जनवरी को हुड़दंग करते पकड़े गये तो जेल में नया साल मनाना पड़ेगा. हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी ने सभी थानों को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
गोपालगंज : नववर्ष पर नशे में घूमनेवाले पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहें. स्टंट बाइकर्स की रफ्तार पर भी पुलिस की नजर रहेगी. शहर की चौकस सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने एक ‘एक्शन प्लॉन’ तैयार किया है. शनिवार शाम से ही जंगलिया, आंबेडकर चौक, बंजारी चौक, थावे रोड़, पुरानी चौक, घोष मोड़, मॉल, मुख्य बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जायेगा. गुरुवार की रात से ही शहर के इंट्री प्वाइंट पर विशेष चेकिंग शुरू हो गयी है.
एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि थावे पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ मश्चिमी इलाके में सबसे अधिक लोग नये साल का जश्न मनाने आते हैं. यूपी से आनेवाले सभी वाहनों की जांच करने का आदेश दिया गया है. खास तौर पर मीरगंज, विजयीपुर, भोरे, कटेया, कुचायकोट, गोपालपुर तथा विशंभरपुर थाने की पुलिस को शराब की तस्करी रोकने के लिए एहतियात तौर पर निर्देश दिया गया है. टाउन थाने में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय को निर्देश दिया गया है.
होटलों पर रहेगी नजर
उत्पाद विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गयी है. होटल, ढाबा और अन्य स्थानों पर उत्पाद विभाग की निगाह है. देखा जायेगा कि कहीं शराब तो नहीं परोसी जा रही है. कोई होटल, ढाबा शराब तो नहीं पिला रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीमें नये साल पर होनेवाले कार्यक्रम की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी में हुई हैं.
ट्रैिफक पुिलस करेगी जांच
शहर के मुख्य प्वाइंटों पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें ब्रेथ एनलाइजर लेकर चेकिंग करेंगी. यह टीम यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाके में तैनात रहेगी. पुलिस के पास मशीन रहेगी, जिससे नशेडियों की जांच जायेगी.
प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक
इसके साथ ही कई अन्य स्थानों पर भी ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जायेगा.
पुलिस की है विशेष नजर
नववर्ष के जश्न पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. शराब पीकर हुड़दंग करनेवाले को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. शराब की तस्करी रोकने के लिए सभी थानों को एहतियात तौर पर निर्देश दिया गया है.
रविरंजन कुमार, एसपी

Next Article

Exit mobile version