105 बोतल शराब के साथ दो धराये

फुलवरिया : पुलिस ने नये साल के जश्न के लिए बाइक से लायी जा रही शराब बरामद कर ली. पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया एवं उनकी बाइक भी जब्त कर ली. थानेदार सुरेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर दो धंधेबाज आ रहे हैं. थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:12 AM
फुलवरिया : पुलिस ने नये साल के जश्न के लिए बाइक से लायी जा रही शराब बरामद कर ली. पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया एवं उनकी बाइक भी जब्त कर ली. थानेदार सुरेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर दो धंधेबाज आ रहे हैं.
थानाध्यक्ष ने अपना बिछाया. इसी दौरान थाना क्षेत्र के श्री नगर धुसा गांव के पास बाइक पर शराब लाद कर ला रहे दो युवक दिखे जिन्हें पुलिस ने देखते ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से 105 बोतल देशी शराब बरामद की. गिरफ्तार धंधेबाजों में भोरे थाना क्षेत्र के मोती पुर निजामत निवासी अशोक प्रसाद एवं फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव के राजमंगल राम हैं.
मीरगंज में शराब के सात धंधेबाज धराये : मीरगंज. नववर्ष के जश्न के लिए उत्तर प्रदेश से लायी जा रही शराब की खेप के साथ पुलिस ने सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की शाम पुलिस ने यह सफलता पायी है. गिरफ्तार धंधेबाजों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया़ हथुआ के एसडीपीओ मो इम्तियाज ने बताया कि नववर्ष पर शराब की तस्करी की सूचना पर यूपी से आनेवाले लोगों की जांच सभी थानों की पुलिस ने शुरू की है.
मीरगंज थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब के सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 204 पीस अंगरेजी बोतल की बंटी-बबली मिली है. पकड़े गये धंधेबाजों में मीरगंज के पूरब मोहल्ले के निवासी छेटेलाल साह, बड़कागांव के अनिल कुमार यादव, हथुआ थाना क्षेत्र के कुसौंधी गांव के टुन्‍ना सिंह, संजय भर, महैचा के निवासी अभिषेक कुमार, प्रेमचंद्र साह, खरहरवां गांव के पंचदेव कुमार आदि शामिल हैं. इधर हथुआ थाने की पुलिस ने हथुआ स्थित एक मुर्गी फार्म पर छापेमारी कर आठ बोतल देशी शराब के साथ धंधेबाज चिंटु शाही उर्फ दीपक शाही को गिरफ्तार कर लिया़

Next Article

Exit mobile version