छात्रों को मिलेगी सुविधा
Advertisement
अल्पसंख्यक छात्रावास का होगा कायाकल्प : प्रधान सचिव
छात्रों को मिलेगी सुविधा लगेंगे हीटर व गीजर गोपालगंज : अब अल्पसंख्यक छात्रावास की छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. छात्रावास में अंधेरा देख प्रधान सचिव ने फटकार लगायी. कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार की शाम मौलाना मजहरूल हक […]
लगेंगे हीटर व गीजर
गोपालगंज : अब अल्पसंख्यक छात्रावास की छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी. छात्रावास में अंधेरा देख प्रधान सचिव ने फटकार लगायी. कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार की शाम मौलाना मजहरूल हक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तूरकाहां स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डीएम राहुल कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व छात्रावास के जीर्णोद्धार का कार्य हर हाल में पूरा किया जाये. छात्रावास की साफ- सफाई की नियमित निगरानी किये जाने का निर्देश स्कूल के प्राचार्य मो नेयाज को दिया गया.
हीं, छात्रावास में रहनेवाले छात्राओं के लिए समुचित फर्नीचर की व्यवस्था करने के साथ-साथ गीजर और हीटर लगाये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि छात्रावास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए. छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए राशि की कमी नहीं होगी. बस छात्रावास में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की जरूरत है. इस मौके पर ओएसडी डीपी शाही, एएच सिद्दीकी उर्फ पीट मैन साहब के अलावा कई थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधान सचिव ने कहा कि कार्यालय में कर्मियों की कमी नहीं रहेगी. संविदा के आधार पर कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसके पूर्व उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यालय के प्रधान सहायक से लेकर अन्य कर्मियों से कुशल क्षेम पूछा. फिर उन्होंने वेतन भुगतान की जानकारी ली. उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था पर संतोष जताया.
अधिकारी से लेकर कर्मी तक थे अलर्ट : प्रधान सचिव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी से लेकर कर्मी तक अपनी ड्यूटी में अलर्ट थे. समाहरणालय की सभी शाखाओं के कर्मियों से लेकर सभी पदाधिकारी तक ड्यूटी पर मुश्तैद थे. पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी चौकन्ना थे. वहीं उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, अवर निबंधन पदाधिकारी मीरगंज, फुलवरिया एवं महम्मदपुर के अलावा नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement