तोहफों के साथ लोगों को दी मुबारकबाद

गोपालगंज : नया साल हो और दोस्त को बिना तोहफे के हैप्पी न्यू इयर बोला जाये, कुछ जमता नहीं. तोहफों के साथ दिल की मुबारकबाद देने के युवा अंदाज तोहफे देने का क्रम सुबह शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा. अपने परिजनों, दोस्तों और परिचितों के लिए उपहार देने वालों ने कोई कमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 4:38 AM

गोपालगंज : नया साल हो और दोस्त को बिना तोहफे के हैप्पी न्यू इयर बोला जाये, कुछ जमता नहीं. तोहफों के साथ दिल की मुबारकबाद देने के युवा अंदाज तोहफे देने का क्रम सुबह शुरू हुआ और देर रात तक चलता रहा.

अपने परिजनों, दोस्तों और परिचितों के लिए उपहार देने वालों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. दोस्तों के साथ जम कर आनंद उठाया. गुलाब का फूल देकर हैप्पी न्यू इयर करने का अंदाज तो है ही. इसके चलते गुलाब के फूल और गुलदस्ते बेचने वालों के यहां भीड़ दिखी.
कम आये गुलाब : शिव मंदिर के पास फूलमंडी में रविवार को गुलाब कुछ दुकानदारों के पास ही था जबकि प्रतिदिन यहां गुलाब खरदने वालों की संख्या काफी थी. दुकानदार हरिकिशोर ने बताया कि ज्यादातर गुलाब सीधे बाजार में चला गया. मंडी में जो गुलाब आया, वह एक दो घंटे में बिक गया.
वाट्सएप, वीडियो कॉलिंग और मैसेज भी भेजे : नववर्ष का बधाई संदेश देने में सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया. लोगों ने वाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर जहां संदेश भेजकर एक -दूसरे को बधाई दी. वहीं वीडियो कॉलिंग और वाइस कॉलिंग से भी मुबारकबाद देने का क्रम देर रात तक चला.
नेटवर्क ने दिया धोखा :यरटेल,आइडिया,एयरसेल,वोडाफोन के उपभोक्ता काफी परेशान रहे. दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक उपभोक्ताओं को कॉल करने में काफी समस्या आयी.
बीएसएनएल के टैरिफ काम नहीं करने से उपभोक्ता परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version