शराब सप्लायर दामाद व ससुर गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद की 12 बोतल शराब... बनकटा जागीरदारी गांव में चल रहा था धंधा भोरे : शराब के शौकीनों को शराब पहुंचाने वाले ससुर-दामाद को भोरे पुलिस ने 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दामाद जहां सप्लायर का काम करता था, तो डिलिवरी जिम्मा ससुर के जिम्मे था. नये वर्ष में […]
पुलिस ने बरामद की 12 बोतल शराब
बनकटा जागीरदारी गांव में चल रहा था धंधा
भोरे : शराब के शौकीनों को शराब पहुंचाने वाले ससुर-दामाद को भोरे पुलिस ने 12 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दामाद जहां सप्लायर का काम करता था, तो डिलिवरी जिम्मा ससुर के जिम्मे था. नये वर्ष में शराब के शौकीनों को ऑन द स्पॉट शराब पहुंचाने का कार्य दोनों करने वाले थे. इसी बीच दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पूछताछ के दौरान दोनों ने काफी दिनों से इस धंधे में शामिल होने की बात बतायी. भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार को यह गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में दो लोग शराब की डिलीवरी का कार्य कर रहे हैं.
नये साल में भी दोनों शराब परोसने का कार्य करने वाले थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. इसी बीच झोले में शराब लेकर पहुंचाने जा रहे बनकटा जागीरदारी गांव निवासी ससुर बबन साह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथुआ थाना क्षेत्र के जादो पिपरा गांव निवासी दिनेश साह को पकड़ लिया. दोनों के पास से पुलिस ने 12 बोतल देशी शराब बरामद की. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
