बक्सर जेल से कैिदयों के भागने के बाद बढ़ी सुरक्षा
थावे : बक्सर जेल से पांच कैदियों के फरार हो जाने के बाद चनावे मंडल कारा की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी. जेल गेट से लेकर भीतर तक सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गयी है. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि जेल आइजी के आदेश पर विशेष सुरक्षा बढ़ायी गयी है. हर खंड पर एक सिपाही की तैनात रहेगी.
वहीं जेलर हवलदार और उच्च कर्मी कक्षपाल पूरी रात वाकी-टाकी से तैनात रहेंगे. बीएमपी के जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे रात भर जेल के बाहर गश्त लगाते रहेंगे. बंदियों के आने या जाने के समय उनकी गहन जांच की जायेगी.