ट्रक से शराब उतारवाती पुलिस
एनएच 85 पर टू लेन कार्य होते ही सुहाना होगा सफर 854.8 करोड़ की लागत से हो रहा है काम गोपालगंज : वर्ष 2017 में एनएच 85 पर सफर सुहाना होगा. इस सड़क पर गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेंगी, ऐसी उम्मीद लोगों ने नववर्ष से लगायी है. इसका कारण है सड़क का निर्माण कार्य होना. गौरतलब है […]
एनएच 85 पर टू लेन कार्य होते ही सुहाना होगा सफर
854.8 करोड़ की लागत से हो रहा है काम
गोपालगंज : वर्ष 2017 में एनएच 85 पर सफर सुहाना होगा. इस सड़क पर गाड़ियां फर्राटेदार दौड़ेंगी, ऐसी उम्मीद लोगों ने नववर्ष से लगायी है. इसका कारण है सड़क का निर्माण कार्य होना. गौरतलब है कि एनएच 85 गोपालगंज को सीवान और छपरा से जोड़ती है. तीन जिलों के 94 किमी का सफर आसान हो जायेगा. निर्माण कार्य इसी वर्ष के अंत में पूरा होना है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 85 छपरा, सीवान, गोपालगंज का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ. इसका निर्माण 644.27 करोड़ की लागत से 94.258 किमी में किया जाना है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दो लेन वर्तमान रोड के मजबूतीकरण एवं उपमार्ग का निर्माण इपीसी सहित किया जाना है. इस सड़क के निर्माण का जिम्मा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है.
22.258 किमी गोपालगंज में होगा निर्माण : 94.258 लंबी सड़क में गोपालगंज में 22.258 किमी निर्माण कार्य होना है. छपरा में 35 किमी और सीवान में 37 किमी निर्माण कार्य होगा. इसके लिए सीवान के चाप ढाला के पास आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही कि नवंबर तक कार्य पूरा हो जायेगा. कार्य पूरा होने से छपरा सीवान का न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि छात्र-छात्राओं से लेकर व्यवसायियों तक सफर करने में कम समय व्यय करना पड़ेगा.
भूमि अधिग्रहण है बड़ी बाधा : विभागीय सूत्रों की मानें, तो सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण बड़ी बाधा है. खास करके गोपालगंज जिले के 22.258 किमी क्षेत्र में अभी तक भूमि अधिग्रहण कर एनएचएआइ को नहीं सौंपी गयी है. ऐसे में भूमि इस विकास की कड़ी में एक बड़ी बाधा बनी हुई है. भरोसा इस वर्ष इस सड़क पर फर्राटेदार सफर का है.
निर्माणाधीन एनएच 85.
एक नजर में सड़क और निर्माण कार्य की स्थिति
कुल लंबाई - 94.258 किमी
गोपालगंज में लंबाई – 22.258 किमी
प्राक्कलित राशि- 644.27 करोड़
कार्य का जिम्मा- जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड
कार्य की स्थिति- प्रगति पर
ससमय काम होगा पूरा
कार्य समय से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य चल रहा है. भूमि अधिग्रहण के लिए भी प्रशासन से बात की गयी है. ससमय कार्य पूरा होगा.
विभूति कुमार तकनीकी अभियंता, एनएचएआइ,