अधिवक्ता के बैंक खाते से 20 हजार की खरीदारी
एमजॉन एवं फिलिफ कार्ड से की ऑनलाइन खरीदारी गोपालगंज : सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के बैंक खाते से 20 हजार रुपये की खरीदारी ऑनलाइन एमजॉन और फिलिफ कार्ड के जरिये की गयी. जब इसकी जानकारी अधिवक्ता राजकमल को मिली, तो उनके पैरों से जमीन खिसक गयी. उन्होंने इस मामले की शिकायत नगर थाने में दर्ज […]
एमजॉन एवं फिलिफ कार्ड से की ऑनलाइन खरीदारी
गोपालगंज : सिविल कोर्ट के अधिवक्ता के बैंक खाते से 20 हजार रुपये की खरीदारी ऑनलाइन एमजॉन और फिलिफ कार्ड के जरिये की गयी. जब इसकी जानकारी अधिवक्ता राजकमल को मिली, तो उनके पैरों से जमीन खिसक गयी. उन्होंने इस मामले की शिकायत नगर थाने में दर्ज करायी. अधिवक्ता राजेंद्र नगर वार्ड 22 के रहनेवाले हैं.
तीन जनवरी की दोपहर में पता चला कि इनके बैंक खाते से एमजॉन और फिलिफ कार्ड के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग कर 20 हजार 221 रुपये की निकासी कर ली गयी. वकील ने एमजॉन को इ-मेल कर पूरी जानकारी दी.
कैश वापस करने का भरोसा भी एमजॉन की तरफ से दिया गया, लेकिन राशि को वापस नहीं किया गया.