यूपी बॉर्डर पर हथियारों के जखीरे के साथ पांच संदिग्ध गिरफ्तार

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से जा रही हथियारों की खेप 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त एटीएस की टीम को मिली बड़ी सफलता भोरे (गोपालगंज) : एटीएस की टीम ने मुंगेर निर्मित हथियारों की बड़ी खेप के साथ पांच संदिग्धों को बिहार सीमा से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की निशानदेही पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:00 AM

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से जा रही हथियारों की खेप

15 पिस्टल, 30 मैगजीन, दो लग्जरी गाड़ियां जब्त
एटीएस की टीम को मिली बड़ी सफलता
भोरे (गोपालगंज) : एटीएस की टीम ने मुंगेर निर्मित हथियारों की बड़ी खेप के साथ पांच संदिग्धों को बिहार सीमा से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की निशानदेही पर बिहार से ही हथियार ले जा रहे पांच और अपराधियों की गिरफ्तारी वाराणसी से एटीएस टीम ने की है. एटीएस को दोनों जगहों से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. इस दौरान टीम ने दो लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है. इन हथियारों का इस्तेमाल यूपी चुनाव में किया जाना था. सूत्रों ने बताया
यूपी बॉर्डर पर हथियारों के…
कि एटीएस को मुखबिरों ने बताया था कि गोपालगंज से होकर गुजरनेवाले एनएच-–28 से होकर कुछ लोग एक लग्जरी गाड़ियों में हथियार लेकर यूपी में प्रवेश कर रहे हैं. सूचना मिलने पर एटीएस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में हाइवे पर स्थित बॉर्डर कुशीनगर जिले के बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास जाल बिछाया. मुखबिरों से मिल रही सूचनाओं पर दिल्ली नंबर की एक फोर्ड इंडीवर गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमें से 15 लोडेड पिस्टल और 30 मैगजीन बरामद किये गये. इस दौरान गाड़ी में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान इन अपराधियों से मिली जानकारी के आधार पर वाराणसी के चोलपुर में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 315 बोर की चार राइफलें, एक पिस्टल, दो अन्य राइफलें, 315 बोर की 30 गोलियां, 12 बोर की 13 गोलियां, .32 की चार गोलियां बरामद की गयीं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
एटीएस की टीम इनकी देश विरोधी गतिविधियों को भी खंगालने में जुटी है. एटीएस के एसएसपी राजीव सहनी ने बताया कि बरामद हथियार बिहार के मुंगेर जिले के बने हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है कि बड़ी संख्या में हथियारों को मंगवाने के पीछे मंशा क्या थी और किसने हथियार मंगाये थे. जांच में काफी कुछ खुलासा होना है.
बरामद हथियार एक नजर में
.32 पिस्टल, – 15.32 मैगजीन – 30.315 बोर राइफल – 4.32 पिस्टल –.1 राइफल – 2.315 बोर गोली – 30, 12 बोर गोली –13, .32 बोर गोली– 4, स्कॉर्पियो –1.
गिरफ्तार पांचों उत्तर प्रदेश के निवासी
देवांश पाल सिंह उर्फ मंटू: टेढ़ी बाजार, बलरामपुर जिला, यूपी
शिव श्याम तिवारी : टेढ़ी बाजार, बलरामपुर जिला, यूपी
अनुभव तिवारी : भंडारखाना, बलरामपुर जिला, यूपी
राम तिवारी उर्फ राजन : बल्हुआ, बलरामपुर जिला, यूपी
विशाल कुमार गौतम : गिरधरपुर, संत कबीरनगर जिला, यूपी
इनकी निशानदेही पर एटीएस ने बिहार से ही हथियार ले जा रहे पांच और अपराधियों को वाराणसी में पकड़ा.

Next Article

Exit mobile version