एसबीआइ के उपभोक्ताओं ने बैंक में किया जम कर हंगामा

महम्मदपुर : बैंक के रवैये से तंग आकर उपभोक्ताओं ने मंगलवार को शाखा में हंगामा किया. उपभोक्ता भुगतान और जमा न होने से आक्रोशित थे. मंगलवार को सुबह 10 बजे उपभोक्ता स्टेट बैंक की शाखा पहुंच कर कतार में लग गये. 12 बजे तक कैशियर का काउंटर खाली था और मैनेजर अपने काम में व्यस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 12:37 AM

महम्मदपुर : बैंक के रवैये से तंग आकर उपभोक्ताओं ने मंगलवार को शाखा में हंगामा किया. उपभोक्ता भुगतान और जमा न होने से आक्रोशित थे. मंगलवार को सुबह 10 बजे उपभोक्ता स्टेट बैंक की शाखा पहुंच कर कतार में लग गये. 12 बजे तक कैशियर का काउंटर खाली था और मैनेजर अपने काम में व्यस्त रहे तथा निकासी और भुगतान का काम नहीं हो रहा था, जिससे उपभोक्ता आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित उपभोक्ताओं को मैनेजर ने शांत कराया, लेकिन दोपहर तक भुगतान व जमा का काम नहीं हो सका था. हंगामा करनेवालों में अरुण कुमार सिंह, देवेंद्र पांडेय, शेख सईद रजक, अनिल कुमार, गुड्डु पांडेय सहित दो दर्जन से अधिक खाताधारी शामिल थे.

कहते हैं शाखा प्रबंधक
टेक्निकल फाॅल्ट की वजह से जमा और निकासी का काम नहीं हो रहा था. इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी है. फाॅल्ट दूर होते ही जमा और निकासी दोनों काम शुरू कर दिये जायेंगे. अंदर आये सभी लोगों का भुगतान पहले किया जायेगा.
अमित आनंद, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ महम्मदपुर

Next Article

Exit mobile version