बंद रखीं दुकानें, बेमियादी हड़ताल का िलया निर्णय

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप गोपालगंज : पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर शहर के व्यवसायियों ने बुधवार को दुकानों को बंद कर दिया. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. दुकानों के बंद होने के पहले दिन 2:53 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 5:05 AM

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

गोपालगंज : पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर शहर के व्यवसायियों ने बुधवार को दुकानों को बंद कर दिया. व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है. दुकानों के बंद होने के पहले दिन 2:53 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है. बंदी की वजह से मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए आनेवाले ग्राहकों को लौटना पड़ा. हालांकि, शहर के कई हिस्सों में कारोबारियों ने अपनी दुकानों को खोला, जबकि मेन रोड, चंद्रगोखुल रोड, श्याम सिनेमा रोड, पुरानी चौक पूरी तरह से बंद रहे. बंजारी रोड, जनता सिनेमा रोड, जंगलिया, आंबेडकर चौक, जादोपुर रोड की दुकानें खुली रहीं. कारोबारियों ने गुरुवार से पूरी तरह से शहर बंद करने का दावा किया है.
कारोबारियों का आरोप है कि दुर्गापूजा के समय प्रतिमा विसर्जन के दौरान
बंद रखी दुकानें, बेमियादी…
शहर में हुए उपद्रव में निर्दोष लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कई दिनों तक हाजत में बंद कर बेरहमी से पीटने के बाद जेल भेजा. जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. बेकसूर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, कारोबारी तथा दुर्गापूजा समितियों में शामिल लोगों को अभियुक्त बना कर पुलिस दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. जब तक पुलिस उत्पीड़न करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक शहर बंद रहेगा. पुलिस पिछले एक सप्ताह के भीतर भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू, जिला पार्षद सुबाष सिंह, व्यवसायी धनंजय कुमार, छात्र नेता सचिन सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें कई कारोबारी भी शामिल हैं. इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
बुधवार को मेन रोड में बंद दुकानें

Next Article

Exit mobile version