गोपालगंज : डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी कैडेटों को प्लस पोलियो राउंड की ट्रेनिंग दी गयी. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ की रूबी द्वारा इससे संबंधित विषयों पर बिंदुवार प्रकाश डाला गया. उन्होंने पल्स पोलियो के बारे में भी बताया. यूनिसेफ की रूबी द्वारा इसके प्रति एनसीसी कैडेटों में जागरूकता पैदा की गयी. प्लस पोलियो राउंड के सफल कार्यान्वयन के प्रति भी उन्होंने कैडेटों के बीच जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों की हर क्षेत्र में अहम भूमिका है. वे चाहे तो हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी करा कर अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्हें प्लस पोलियो के प्रति कैसे योगदान करना है कैडेटों को दी गयी ट्रेनिंग के दौरान एनसीसी पदाधिकारी अजय कुमार एवं बीएमसी संजय कुमार सिंह व हेडमास्टर मित्रानंद आर्य आदि उपस्थित थे.