बाजार मल्टीप्लेक्स बस स्टैंड हाइटेक

गोपालगंज : वर्ष 2016 शहर के विकास के मामले में शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन इस साल शहर की सूरत बदल जायेगी. ऐसी उम्मीद शहरवासियों को भी है. उम्मीद का कारण है नगर पर्षद द्वारा शहर के विकास के लिए बनायी गयी भारी योजना है. नगर पर्षद पर नजर दौड़ायी जाये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 11:57 PM

गोपालगंज : वर्ष 2016 शहर के विकास के मामले में शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन इस साल शहर की सूरत बदल जायेगी. ऐसी उम्मीद शहरवासियों को भी है. उम्मीद का कारण है नगर पर्षद द्वारा शहर के विकास के लिए बनायी गयी भारी योजना है. नगर पर्षद पर नजर दौड़ायी जाये, तो इस वर्ष शहर के विकास के लिए 113 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है

. इसके तहत राजेंद्र बस स्टैंड को जहां हाइटेक बनाना है, वहीं बड़ी बाजार को मल्टीप्लेक्स बनाने की योजना है. सब्जी और मछली बाजार पर साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च कर उसे अत्याधुनिक बनाया जाना है. मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत शहर की सभी नाली और गलियों का पक्कीकरण करना है. दस वार्डों में जलापूर्ति योजना चल रही है. इस वर्ष शेष 18 वार्डों में भी योजना को पूरा कर लेना है. सड़कों पर डिवाइडर बनाये जाने हैं, वहीं बीच में फूलों की क्यारी बना कर आकर्षक लाइटें लगानी हैं. कचरा लोगों का दर्द रहा है. इसके लिए जमीन की खरीदारी कर कचरा प्रबंधन के द्वारा बिजली तैयार करने की योजना है. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आधा दर्जन नये पार्किंग स्थल तथा बाइपास रोड बनाने का भी प्रस्ताव है.
शहर को जाम से मिलेगी मुक्ति : गोपालगंज के एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि शहर को जाममुक्त करने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी हैं.
क्रियान्वयन के लिए निर्देश भी दिया गया है. निश्चि›त रूप से जल्द ही जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version