ठंड ने तोड़ा 14 साल का रिकॉर्ड, सबसे ठंडा हो सकता है रविवार न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री
गोपालगंज : पाला पड़ने से रातें और सर्द हो गयी हैं. तीन दिनों से लगातार पड़ रहे पाले व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सर्द रातों ने 14 वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. हालांकि धूप […]
गोपालगंज : पाला पड़ने से रातें और सर्द हो गयी हैं. तीन दिनों से लगातार पड़ रहे पाले व पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से सर्द रातों ने 14 वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. हालांकि धूप के साथ ही वह खत्म हो गया. मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2003 में 13 जनवरी की रात सबसे सर्द रही थी.
पारा लुढ़क कर शून्य पर पहुंच गया था. उसके बाद अब सर्वाधिक ठंडी रात का रिकाॅर्ड दर्ज किया गया है. इस बार ठंड ने जनवरी में लगातार दो रिकाॅर्ड तोड़े हैं. दिन में आसमान साफ रहने व रात को पाला पड़ने और 18 किमी प्रति घंटा बर्फीली हवाओं के साथ गलन बढ़ रही है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. धूप तो खिली, लेकिन गर्माहट महसूस नहीं हुई. मौसम वैज्ञानिक डाॅ एसएन पांडेय ने बताया कि दिन में धूप निकलने से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है वह सतह पर रहती है, जबकि शाम होने के साथ ही ऊर्जा ऊपरी सतह पर जाने लगती है.
रात होते-होते यह पूरी तरह ऊपरी सतह पर चली जाती है, जिससे मौसम ठंडा बना हुआ है. रविवार को भी न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इससे बच्चे और बूढ़ांे को काफी परेशानी होगी.