21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढलाई के 24 घंटे बाद ही गिरा पुल

गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर के तहत एनएच-28 पर निर्माणाधीन पुल ढलाई के महज 24 घंटे बाद ही भरभरा कर गिर गया. हालांकि, पुल गिरने के समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए मजदूरों को खदेड़ दिया. गोपालगंज में एनएच 28 के […]

गोपालगंज : इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर के तहत एनएच-28 पर निर्माणाधीन पुल ढलाई के महज 24 घंटे बाद ही भरभरा कर गिर गया. हालांकि, पुल गिरने के समय वहां कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए मजदूरों को खदेड़ दिया.

गोपालगंज में एनएच 28 के फोरलेन में बदलने का कार्य चल रहा है. फोरलेन का निर्माण कार्य पूंज लॉयड कंपनी करा रही है. बरौली थाने के देवापुर गांव के पास निर्माण कंपनी ने शनिवार की सुबह एक छोटे पुल की ढलाई करायी थी. रविवार की अहले सुबह पुल का ढलाई वाला हिस्सा पूरी तरह भरभरा कर गिर गया. इसकी सूचना मिलते ही निर्माण कंपनी के मजदूर और इंजीनियर मौके पर पहुंच गये और जेसीबी से मलबा हटाने लगे. जब देवापुर के ग्रामीणों को इसकी खबर मिली, तो वे आक्रोशित हो उठे और सभी कर्मियों को खदेड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. अगर इस पुल से आवागमन होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल इस पुल का निर्माण कार्य बंद है. पुल
ढलाई के 24 घंटे बाद ही…
ध्वस्त होने की सूचना पर डीएम राहुल कुमार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया. इसके बाद अभियंताओं की टीम ने रविवार को इसकी जांच की. डीएम ने बताया कि सेंट्रिंग खिसक जाने के कारण पुल गिरा है. इस मामले में जांच रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जायेगी. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर, मनोज कुमार पांडेय ने बताया िक पुल गिरने की सूचना मिली है. प्रत्येक बिंदु पर जांच करायी जा रही है. फिलहाल पुल गिरने का कारण नीचे से ढलाई के समय लगाया गया सपोर्ट को हटा लेना पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें