बरौली में 21 जनवरी को 24 किमी लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया जाना है

शराबबंदी के क्षेत्र में मानव शृंखला सबसे बड़ी पहल : विधायक पंचदेवरी : मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला शराबबंदी के क्षेत्र में सबसे बड़ी पहल है. यह पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन तो होगा ही, इसको लेकर बिहार पूरे देश में एक मिसाल कायम करेगा. उक्त बातें कुचायकोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 3:43 AM

शराबबंदी के क्षेत्र में मानव शृंखला सबसे बड़ी पहल : विधायक

पंचदेवरी : मद्य निषेध को लेकर 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला शराबबंदी के क्षेत्र में सबसे बड़ी पहल है. यह पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन तो होगा ही, इसको लेकर बिहार पूरे देश में एक मिसाल कायम करेगा. उक्त बातें कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने पंचदेवरी में कहीं. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में सब लोग सहयोग करें. यह अभियान बिहार की तसवीर तो बदलेगी ही, पूरे देश में बिहार को एक अलग पहचान भी देगा.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, जदयू कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से 21 जनवरी को मानव शृंखला में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल व सारण निर्वाचन क्षेत्र से महागंठबंधन के उम्मीदवार सह जेपी विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण यादव ने भी समीक्षात्मक बैठक में मौजूद लोगों से 21 जनवरी को मानव शृंखला में अधिक -से-अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version