बरौली : सोमवार को प्रखंड के मोगल बिरैचा खेल मैदान के पास आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा रहा. पूजा अर्चना के बीच आयोजकों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारा में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन किया. मौका था श्री गौरी बाबा समाधि दिवस समारोह का. ग्रामीण बताते है कि दो सौ वर्ष पूर्व गांव के गौरी बाबा इस स्थल पर 16 जनवरी के दिन जिंदा समाधि ले लिये. तब से इस समाधि स्थल पर लोगों की आस्था बनी हुई है. लोगों में ऐसा विश्वास है कि जो भी इस समाधि स्थल पर सर झुका कर अपनी मन्नतें मांगता है उसकी मुरादें बाबा पूरी करते हैं. विश्वास की यह परंपरा वर्षों से आज भी कायम है.
विश्वास की परंपरा और भक्ति के बीच 16 जनवरी सोमवार को ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना के बीच भंडारा का आयोजन कराया गया. दिन के 12 बजे तक परंपरा के मुताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ समाधि स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना करती रही. उसके बाद भंडारे का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. शाम तक यहां भंडारे में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन किया और ये सिलसिला जारी रहा. भंडारा कार्यक्रम विनोद सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसको सफल बनाने में बिटु पाठक, राजेश कुमार, पूर्व मुखिया राजन लाल, मुखिया मनोज श्रीवास्तव, श्रीराम प्रसाद, मनोज सिंह, गोधन सिंह, इंद्रजीत महतो, मनोज कुमार, पूर्व बीडीसी मंतोष सिंह सहित आसपास के सैकड़ों युवक एवं बुजुर्ग आस्था के इस कार्यक्रम मे लगे रहे हैं.