profilePicture

अब मठ-मंदिरों में असुरक्षित हैं भगवान

असुरक्षा . अष्टधातु की मूर्तियों पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों की है नजरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:11 AM

असुरक्षा . अष्टधातु की मूर्तियों पर अंतरराष्ट्रीय तस्करों की है नजर

गोपालगंज : जिले के मठ-मंदिरों में भगवान खुद असुरक्षित हैं. शहर के बंजारी में श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी होने के दो माह बाद विजयीपुर में हुई वारदात ने पुलिस को भी भगवान की सिक्यूरिटी बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. भगवान के घर में चोरी की घटनाएं नयी नहीं हैं, पहले भी कई बार तस्कर जिले ऐतिहासिक मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं.
मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी रविरंजन कुमार ने रात में गश्त बढ़ाने का निर्णय लिया है. साथ ही विजयीपुर के मठ से अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी के मामले में हथुआ के एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया गया है.
इधर, नगर थाने के बंजारी में हुई श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी के मामले में बरामदगी के लिए पुलिस ने फिर से छानबीन शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार और मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार के अलावा नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय की टीम मूर्तियों की बरामदगी के लिए जांच कर रही है.
वहीं, लगातार हो रही कीमती मूर्तियों की चोरी में अंतरराष्ट्रीय तस्करों के हाथ होने की संभावना जतायी जा रही है.
बंजारी की अष्टधातु मूर्ति का नहीं मिला सुराग : नगर थाने के बंजारी शिव मंदिर से गत 19 नवंबर की रात चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों का पुलिस को सुराग अबतक नहीं मिला है.
नगर थाना पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर तस्करों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद करने का आश्वासन भक्तों को दिया था.
मंदिर से श्रीराम-जानकी की मूर्तियों की चोरी के मामले में जेल से बाहर निकले तस्करों से पुलिस पूछताछ कर सकती है. वारदात की जांच में जुटी पुलिस टीम के मुताबिक हाल में हुई मूर्तियों की चोरी के मामले में अन्य थानों से रिपोर्ट मांगी गयी है.

Next Article

Exit mobile version