कृषि गणना की रिपोर्ट नहीं देने वाले सीओ पर होगी कार्रवाई

गोपालगंज : कृषि गणना की रिपोर्ट नहीं देनेवाले सभी सीओ पर विभाग कार्रवाई करेगा. वर्ष 2015-16 में करायी गयी 10वीं कृषि गणना सर्वेक्षण की रिपोर्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तलब की है, लेकिन गोपालगंज जिले के कई ऐसे सीओ हैं, जिनके द्वारा कृषि गणना की रिपोर्ट एल-1 एवं सारणी में उपलब्ध नहीं करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 4:12 AM

गोपालगंज : कृषि गणना की रिपोर्ट नहीं देनेवाले सभी सीओ पर विभाग कार्रवाई करेगा. वर्ष 2015-16 में करायी गयी 10वीं कृषि गणना सर्वेक्षण की रिपोर्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तलब की है, लेकिन गोपालगंज जिले के कई ऐसे सीओ हैं, जिनके द्वारा कृषि गणना की रिपोर्ट एल-1 एवं सारणी में उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसको लेकर डीएम राहुल कुमार के द्वारा गोपालगंज एवं मांझा के सीओ को छोड़ कर बाकी सभी सीओ को सख्त निर्देश दिया गया है.

उन्हें तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि कृषि गणना की रिपोर्ट हर हाल में जिला सांख्यिकी कार्यालय में मुहैया कराएं, ताकि उसे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं कल्याण विभाग को मुहैया करायी जा सके. सीओ की लापरवाही को देखते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह के द्वारा डीएम को निर्देश देते हुए कहा गया है कि वैसे सीओ जिनके द्वारा अब तक कृषि गणना की रिपोर्ट जमा नहीं करायी गयी है, उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रपत्र क गठित करते हुए अनुशंसा की जाये.

साथ ही कृषि गणना के कार्य में लापरवाही बरतनेवाले हल्का कर्मचारियों पर डीएम अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version