13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक हटवाने का आदेश

कार्रवाई . हाइवे पर अवैध कब्जे पर एनएचएआइ गंभीर हाइवे पर हर कदम पर जान पर खतरा मंडरा रहा है. बंजारी चौक सबसे बड़ा डेथ प्वाइंट बना हुआ है. इसके पीछे प्रशासनिक उपेक्षा है. इसको लेकर अब एनएचआइ भी गंभीर हो गया है. संजय कुमार अभय गोपालगंज : बंजारी चौक के पास हाइवे पर ट्रकों […]

कार्रवाई . हाइवे पर अवैध कब्जे पर एनएचएआइ गंभीर
हाइवे पर हर कदम पर जान पर खतरा मंडरा रहा है. बंजारी चौक सबसे बड़ा डेथ प्वाइंट बना हुआ है. इसके पीछे प्रशासनिक उपेक्षा है. इसको लेकर अब एनएचआइ भी गंभीर हो गया है.
संजय कुमार अभय
गोपालगंज : बंजारी चौक के पास हाइवे पर ट्रकों को खड़ा कर बालू का अवैध कारोबार से कभी भी हादसे की आशंका को देखते हुए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने आपत्ति जतायी है. हाइवे पर ट्रकों के अवैध कब्जे को एनएचएआइ ने गंभीरता से लिया है. एनएचआइ ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर हाइवे खाली कराने को कहा है. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का कहना है कि बंजारी चौक शहर में है, जहां निर्माण कार्य चल रहा है.
निर्माण के कारण कई कंपनियों को भी ट्रकों के कब्जे के कारण परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन हाइवे पर से ट्रकों को हटवाये. हाइवे को ट्रक लगा कर कारोबार करने के लिए नहीं बनाया गया है. इस हादसे की परवाह स्थानीय प्रशासन को नहीं है. हाइवे पर ट्रकों का कब्जा 24 घंटे रहता है. इनके कब्जे से आधी सड़क भरी रहती है. थोड़ी-सी चूक हुई, तो बड़ा हादसा को रोक पाना मुश्किल होगा.
बंजारी में सात मीटर होगा सर्विस रोड : बंजारी चौक पर ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान हाइवे को वनवे कर देने के कारण उत्पन्न स्थिति को एनएचएआइ ने गंभीरता से लिया है. प्रभात खबर ने 17 जनवरी के अंक में ‘एनएचएआइ को है बड़े हादसे का इंतजार’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसे गंभीरता से लेते हुए एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने बंजारी में हाइवे को मेजरमेंट करने का निदेश दिया है.
उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सात मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए. अगर सात मीटर से कम है, तो उसकी मैपिंग कर हर हाल में सात मीटर चौड़ी बनायी जाये.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने किया मुआयना : एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमके पांडेय ने बताया कि प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद मैंने गुरुवार को बंजारी चौक पर जाकर मुआयना किया है. ओवरब्रिज के निर्माण के पास सात मीटर चौड़ा सर्विस रोड बनाने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा हाइवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों को हटवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें