जमीन विवाद में रॉड से हमला कर महिला की हत्या

थावे : बड़का जगमलवा गांव में विवादित जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर घर में घुस कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी. बचाने के दौरान दो अन्य घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 11:38 PM

थावे : बड़का जगमलवा गांव में विवादित जमीन पर कब्जा करने से रोकने पर घर में घुस कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी. बचाने के दौरान दो अन्य घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों का दर्ज कर हत्यारों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़का जगमलवा गांव में चार धूर जमीन के लिए विवाद चल रहा था जिस पर 144 की कार्रवाई चल रही थी.

शनिवार की दोपहर उसी जमीन पर अफताब आलम कब्जा कर कंस्ट्रक्शन कराने लगे. इस पर इमरान अली और कमरान अली रोकने गये. इन लोगों ने कहा कि जब तक मुकदमे में निर्णय नहीं होता तब तक जमीन पर निर्माण कार्य नहीं हो सकता. बात बढ़ गयी. दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस बीच इमरान अली के घर में घुस कर मारपीट करने लगे. बचाने के दौरान एनम खातून पर रॉड से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version