12 बजते ही जुड़ गयी थी हाथों की कड़ी

उत्साह . स्कूली बच्चों सहित महिलाओं ने दिखाया जज्बा, हुआ नाट्य मंचन मीरगंज : मद्य निषेध अभियान में जन सैलाब उमड़ पड़ा. घड़ी में सवा 12 बजते ही हाथों की कड़ी जुड़ गयी. शृंखला में स्कूली बच्चों,अभिभावक व महिलाओं की जबर्दस्त भागीदारी रही. बैनरों से सजे स्कूली बच्चे,आम से लेकर खास, नशे से सबका नाश, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 11:43 PM

उत्साह . स्कूली बच्चों सहित महिलाओं ने दिखाया जज्बा, हुआ नाट्य मंचन

मीरगंज : मद्य निषेध अभियान में जन सैलाब उमड़ पड़ा. घड़ी में सवा 12 बजते ही हाथों की कड़ी जुड़ गयी. शृंखला में स्कूली बच्चों,अभिभावक व महिलाओं की जबर्दस्त भागीदारी रही. बैनरों से सजे स्कूली बच्चे,आम से लेकर खास, नशे से सबका नाश, नहीं बुझती है नशे की प्यास, बूझ जाता है घर का विकास जैसे स्लोगनों के जरिये नशामुक्ति का संदेश दे रहे थे.
वहीं एसएस पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने नाट्य मंचन के द्वारा नशापान से नुकसान व नशामुक्ति का संदेश दिया. इस अवसर पर एसडीओ प्रमोद कुमार राम, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, डीसीएलआर नुरूल एन, बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट नथुनी सिंह, संजय कुमार, साधु शरण, बीइओ, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कुमकुम श्रीवास्तव, अध्यक्ष पूजा देवी, शिक्षकों व प्रतिनिधियों सहित सरकारी व निजी कर्मियों द्वारा मानव शृंखला बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version