सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन, तीन दिन ऐसा ही रहेगा

गोपालगंज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने कनकनी को और बढ़ा दिया है. दिन भर बर्फीली हवाएं चलीं और शाम को हालात और ज्यादा बिगड़ गये. धूप खिली, पर राहत नहीं दे पायी. रात में कनकनी और बढ़ गयी. हालांकि तेज हवाओं से लोग परेशान रहे. इस दौरान सर्द हवाओं से ठिठुरन सताती रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 3:34 AM

गोपालगंज : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने कनकनी को और बढ़ा दिया है. दिन भर बर्फीली हवाएं चलीं और शाम को हालात और ज्यादा बिगड़ गये. धूप खिली, पर राहत नहीं दे पायी. रात में कनकनी और बढ़ गयी. हालांकि तेज हवाओं से लोग परेशान रहे. इस दौरान सर्द हवाओं से ठिठुरन सताती रही. सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लोग ठिठुरते रहे. हालांकि दोपहर बाद गरमी ने कुछ राहत दी. पश्चिमी विक्षोभ एक बार और झटका देने को तैयार है. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जायेगा, जिससे ठंड अभी पीछा छोड़नेवाली नहीं है.

न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री : गोपालगंज. सर्द हवाओं से बेअसर धूप भी कांपती रही. आसमान साफ होने से 10.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी. हवाओं की रफ्तार सामान्य से 5 किलोमीटर अधिक दर्ज की गयी. धूप व सर्द हवाओं के बीच अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो 26 जनवरी तक के लिए जो पूर्वानुमान जताया है आम तौर पर मौसम साफ रहेगा. अगले हफ्ते कोहरा छाने के साथ तेजी से पारा गिरने की संभावना है. इसके आगे बादल आ सकते हैं. उत्तर बिहार में हवाओं के चलते दिन व रात दोनों सर्द होंगे. आनेवाले दिनों में तापमान का उतार चढ़ाव ऐसा ही रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7-9 और अधिकतम 22-24 डिसे के बीच रहेगा. जनवरी के अंत में बादल भी कुछ मेहरबान हों. बूंदाबांदी से इनकार नहीं किया जा सकता. रविवार को तेज हवाओं के कारण धूप का खास असर नहीं रहा.
चार दिनों में मौसम का रंग
18 जनवरी 21.9 7.9
19 जनवरी 21.7 5.4
20 जनवरी 24.4 7.7
21 जनवरी 23.6 6.9

Next Article

Exit mobile version