दो पक्षों में हिंसक झड़प में 11 लोग हुए जख्मी, बाइक फूंकी
सासामुसा (गोपालगंज) : कुचायकोट थाने के महुअवा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने बाइक को जला दिया. दोनों पक्षों से पथराव व धारदार हथियार निकाले गये. इसमें एक पक्ष की महिला समेत 11 लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने घायलों को कुचायकोट पीएचसी में भरती कराया है. […]
सासामुसा (गोपालगंज) : कुचायकोट थाने के महुअवा गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने बाइक को जला दिया. दोनों पक्षों से पथराव व धारदार हथियार निकाले गये. इसमें एक पक्ष की महिला समेत 11 लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने घायलों को कुचायकोट पीएचसी में भरती कराया है. इलाके में तनाव का माहौल है. सदर एसडीएम मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ मनोज कुमार के साथ कई थानों की पुलिस वहां पर कैंप कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महुअवा गांव के बिंदेश्वरी प्रसाद कुशवाहा बाजार से घर लौट रहे थे. रास्ते में असामाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक जला दी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये. दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. पथराव और लाठी-डंडे के साथ धारदार हथियार चलने लगे. घटना में रामनाथ भगत, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार, संगीता कुमारी, विनीत कुमार, मनोरमा कुमारी, हैप्पी कुमारी, संध्या कुमारी, मधु कुमारी, रंजीत कुमार समेत 11 लोग जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के पहुंचने पर घायलों को कुचायकोट अस्पताल में लाया गया. सदर एसडीएम ने बताया कि महुअवा गांव के दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.