छह करोड़ 30 लाख की लागत से पूरा होगा कार्य
Advertisement
आधारभूत संरचना निगम ने शुरू किया निर्माण कार्य
छह करोड़ 30 लाख की लागत से पूरा होगा कार्य गोपालगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत बैकुंठपुर में एएनएम स्कूल व छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवतीथ के परिसर में स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. छह करोड़ 30 लाख की लागत से बननेवाले […]
गोपालगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत बैकुंठपुर में एएनएम स्कूल व छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेवतीथ के परिसर में स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. छह करोड़ 30 लाख की लागत से बननेवाले भवन का निर्माण कार्य आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के द्वारा शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सात निश्चय के तहत राज्य की छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में परिपूर्ण बनाये जाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. वहीं रोजगार के नये अवसरों का सृजन किया जा सके. मुख्यमंत्री के इस कार्य के लिए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है. इस एएनएम स्कूल से प्रत्येक सत्र में 60 महिलाएं एएनएम बनेंगी.
वहीं बैकुंठपुर तथा सिधवलिया में नया पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री के द्वारा सिधवलिया के झांझवा पकड़ी में ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा ट्रामा सेंटर निर्माण के प्रस्ताव को अमान्य कर दिया गया. वहीं, राज्य सरकार के द्वारा झांझवा पकड़ी में एनएच के किनारे 30 बेडों के अस्पताल का निर्माण तीन करोड़ 77 लाख की लागत से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए ट्रामा सेंटर निर्माण का प्रस्ताव पुन: भेजा गया है. इस बार केंद्रीय कमेटी के द्वारा स्वीकृति नहीं दी जाती तो जदयू के कार्यकर्ता भारत सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर विकास के कामों में अवरोध करने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement