अमेरिका में डंका बजा शाश्वती ने किया िजले को गौरवान्वित

हथुआ : नगर के डाॅ राकेश प्रसाद की इकलौती पुत्री शाश्वती प्रसाद के अमेरिका की रोचेस्टर यूनिवर्सिटी की ब्रांड एंबेसडर बनने पर मीरगंज नगरवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मात्र 26 की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर शाश्वती ने सात समुद्र पार जिले की प्रतिभा का डंका बजाया है. ज्ञात हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:10 AM

हथुआ : नगर के डाॅ राकेश प्रसाद की इकलौती पुत्री शाश्वती प्रसाद के अमेरिका की रोचेस्टर यूनिवर्सिटी की ब्रांड एंबेसडर बनने पर मीरगंज नगरवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. मात्र 26 की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर शाश्वती ने सात समुद्र पार जिले की प्रतिभा का डंका बजाया है. ज्ञात हो कि शाश्वती का सपना किसी बड़ी कंपनी का चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर बनने का है. इसको लेकर वह अमेरिका की रोचेस्टर यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही है.

एमबीए करने के लिए उसने अच्छी-खासी नौकरी भी छोड़ दी. मीरगंज नगर के डाॅ जीके श्रीवास्तव, डाॅ फिरोज आलम, डाॅ नीरज कुमार, सांईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू, हथुआ के डाॅ हरिशंकर मिश्र, केबी सहाय, प्रेम कुमार सिन्हा आदि ने खुशी जाहिर की है. यहां बताते चलें कि शाश्वती की प्रारंभिक शिक्षा पटना व देहरादून में हुई है. इसके अलावा उन्होंने एमिटी नोएडा से प्लस टू किया है. वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉर्मस से ऑनर्स की डिग्री हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version