सीमा से सटे सभी थानों को चौकसी बरतने का आदेश
गणतंत्र दिवस पर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद जारी हुआ अलर्ट होटल, केमिकल व इलेक्ट्रिक दुकानों पर होगी जांच गोपालगंज : गणतंत्र दिवस पर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद अलर्ट जारी हुआ है. एसपी ने सभी केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, साइबर कैफे पर 26 जनवरी तक विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. पुलिस स्टाॅक, […]
गणतंत्र दिवस पर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद जारी हुआ अलर्ट
होटल, केमिकल व इलेक्ट्रिक दुकानों पर होगी जांच
गोपालगंज : गणतंत्र दिवस पर खुफिया रिपोर्ट आने के बाद अलर्ट जारी हुआ है. एसपी ने सभी केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान, साइबर कैफे पर 26 जनवरी तक विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. पुलिस स्टाॅक, बिक्री के साथ ही खरीदारों का पूरा हिसाब रखेगी. बांग्लादेशी शरणार्थियों की गतिविधियों के साथ ही होटल, धर्मशाला में ठहरने वाले बाहरी लोगों की जानकारी रोजाना अधिकारियों को देनी है. एसपी रविरंजन कुमार के अलर्ट जारी करने के बाद पुलिस अफसर सुरक्षा-व्यवस्था का प्लान तैयार करने में जुट गये हैं. यूपी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान व मोतिहारी सीमा से सटे थानों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है.
दुकानों से विस्फोटक सामग्री खरीद कर घटना को अंजाम देने की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर जिले में केमिकल की दुकान चलानेवाले दुकानदारों से स्टाॅक के साथ ही खरीदारों की जानकारी ली जायेगी. केमिकल का किस काम के लिए इस्तेमाल हो रहा है इसकी जानकारी लेकर अधिकारियों को देनी है. हाल के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों से सर्किट बोर्ड खरीदने वाले लोगों के नाम-पते भी पुलिस अपने पास रखेगी. थानों को अपने क्षेत्र में दुकान चलानेवाले लोगों से पूरा विवरण लेने का निर्देश दिया गया है. होटल मालिक और मैनेजर को बाहर से आकर ठहरनेवाले लोगों का विवरण रोजाना थाने या नजदीकी पुलिस चौकी में देना होगा. एसपी ने बांग्लादेशी शरणार्थियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के साथ ही धर्मशाला, रेलवे, बस स्टैंड आदि स्थानों की नियमित चेकिंग कराने को कहा है. इधर, टाउन थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस ने होटलों में जांच शुरू कर दी है. बस अड्डा व चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है.
स्टेशन व ट्रेनों में चौकसी बढ़ी : आरपीएफ एसपी के निर्देश पर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ट्रेन से उतरने वाले हर यात्री के बैग और थैले की जांच रेल पुलिस कर रही है. थावे जंकशन पर आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया है. खास कर यूपी से आनेवाली ट्रेनों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. थावे जंकशन के अलावा हथुआ, सासामुसा स्टेशनों पर भी जांच करने को कहा गया है.