सासामुसा : साइबर अपराधियों ने इस बार महिला को शिकार बनाया है. महिला के खाते से 67 हजार रुपये की निकासी की गयी है. बुधवार को महिला जब बैंक में जाकर पासबुक पर प्रिंट करायी, तो रुपये खाते से गायब रहने की जानकारी मिली. सासामुसा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खाते से साइबर अपराधियों के जरिये पैसों की निकासी करने का यह पहला मामला नहीं है.
साइबर अपराधियों ने उड़ाये 67 हजार रुपये
सासामुसा : साइबर अपराधियों ने इस बार महिला को शिकार बनाया है. महिला के खाते से 67 हजार रुपये की निकासी की गयी है. बुधवार को महिला जब बैंक में जाकर पासबुक पर प्रिंट करायी, तो रुपये खाते से गायब रहने की जानकारी मिली. सासामुसा में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खाते से […]
बैंक ऑफ इंडिया के अधिकतर शाखाओं में ग्राहक साइबर अपराधी के शिकार हो रहे हैं. कुचायकोट के भठवा परशुराम गांव की निवासी सविता देवी ने इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर से जब शिकायत की तो, मैनेजर ने पैसे से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने की बात बतायी. महिला ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement