निर्माण के दौरान दोमंजिला घर गिरा, युवक की मौत

थावे बाजार में छत का मलबा गिरते ही मची चीख-पुकार थावे : थावे बाजार में निर्माणाधीन दोमंजिला मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घर गिरते ही चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख तत्काल थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नगर थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:47 AM

थावे बाजार में छत का मलबा गिरते ही मची चीख-पुकार

थावे : थावे बाजार में निर्माणाधीन दोमंजिला मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घर गिरते ही चीख-पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति गंभीर देख तत्काल थावे के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने नगर थाने के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, उचकागांव के थानाध्यक्ष अनिल कुमार, हथुआ के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, मांझा के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, बीडीओ
निर्माण के दौरान दोमंजिला घर…
मीनू कुमारी पहुंच गये. मुखिया उमेश यादव, प्रमुखपति अजय कुमार भी मौके पर पहुंच गये. जेसीबी मंगा कर मलबा हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे मो इदरीश अपने दोमंजिले मकान को तोड़वा कर नये भवन का निर्माण करा रहे थे. दिन में बाजार में काफी भीड़ रहने के कारण निर्माण कार्य रात में चल रहा था. भवन को तोड़ने के दौरान मो इदरीश का बेटा रज्जन (36 वर्ष) मलबे में दब गया. किसी भी तरह उसे बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस, एंबुलेंस और जेसीबी मौके पर पहुंची. मजदूरों के दबे होने की आशंका को लेकर दो जेसीबी द्वारा मलबे को हटाया गया, जबकि मलबे को हटाने के क्रम में कोई भी मजदूर दबा नहीं पाया गया.

Next Article

Exit mobile version