माधोपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष व दो सिपािहयों पर मुकदमा

गोपालगंज : माधोपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष मो जकारिया समेत दो पुलिसकर्मियों पर शनिवार को महिला ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. माधोपुर की निवासी महिला ने आरोप लगाया कि तत्कालीन थानाध्यक्ष आये दिन घर में घुस कर मारपीट और अश्लील हरकत करते हैं. इसका विरोध करने पर कार्रवाई करने तथा जबरन केस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:25 PM

गोपालगंज : माधोपुर ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष मो जकारिया समेत दो पुलिसकर्मियों पर शनिवार को महिला ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. माधोपुर की निवासी महिला ने आरोप लगाया कि तत्कालीन थानाध्यक्ष आये दिन घर में घुस कर मारपीट और अश्लील हरकत करते हैं. इसका विरोध करने पर कार्रवाई करने तथा जबरन केस में फंसाने और पैसा वसूलने का आरोप लगाया है. 26 जनवरी को इसका विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

मारपीट में लाता गुप्ता, वैशाली खान, रिमझिम, विक्की सरफ, रूपा यादव आदि घायल हो गये. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने माधोपुर बाजार को बंद करा कर हंगामा भी किया था. पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामला शांत हुआ था. पीड़ित परिजनों ने इलाज कराने के बाद सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया. कोर्ट में महिला के दायर मुकदमे को सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा है.

Next Article

Exit mobile version